Narmadapuram News: अमित दीवान सुसाइड मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भाजपा नेता के पुत्र समेत 7 अब भी फरार

गिरफ्तार आरोपी सौरभ शर्मा
दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। अमित दीवान आत्महत्या मामले में फरार चल रहे आठ आरोपियों में से एक सौरभ शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार देर रात औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे पर घेराबंदी कर देहात थाना पुलिस ने उसे पकड़ा। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश में था।

भाजपा नेता के पुत्र समेत सात आरोपी अब भी फरार

इस मामले में भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे के पुत्र विकास शिवहरे, आकाश मोबाइल, ऋषि सराठे, भैय्यू सराठे, राकेश रघुवंशी, विवेक ठाकुर, और नितिन मालवीय अब भी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए पुलिस की तीन से चार टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। एसपी ने आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

होटल के कमरे में मिला था अमित दीवान का शव

2 फरवरी को नर्मदापुरम के यशराज होटल के कमरे में अमित दीवान का शव फांसी से लटका मिला था। मौके पर मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए आठ लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। आरोप था कि ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग के कर्ज की रकम लौटाने के बावजूद सूदखोर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। यहां तक कि एक आरोपी राकेश रघुवंशी ने उसके घर जाकर उसे धमकाया भी था।

तीन टीमें कर रही हैं आरोपियों की तलाश

देहात थाना प्रभारी प्रवीण कुमार चौहान ने बताया कि आरोपियों की तलाश में तीन अलग-अलग टीमें लगी हुई हैं। दो टीमें जिले के बाहर दबिश दे रही हैं, जबकि एक टीम जिले के संभावित ठिकानों पर जांच कर रही है। आरोपियों के मोबाइल फोन बंद होने के कारण उनकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है, लेकिन पुलिस उनके दोस्तों और परिचितों पर नजर रख रही है।

भाजपा नेता के पुत्रों की जमानत याचिका खारिज

इस मामले में आरोपी आकाश मोबाइल और विकास शिवहरे की अग्रिम जमानत याचिका एक सप्ताह पहले ही खारिज हो चुकी है। भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे ने दोनों बेटों की जमानत के लिए शपथ पत्र के साथ याचिका लगाई थी, जिसे द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अभिनव कुमार जैन ने निरस्त कर दिया। अब आरोपी हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post