Jabalpur News: स्मार्ट मीटर की खुली पोल, चैक मीटर ने पकड़ी बिजली चोरी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में उपभोक्ताओं से अधिक बिल वसूलने के आरोपों के बीच स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी का बड़ा खुलासा हुआ है। अधारताल स्थित सुराही बिल्डिंग के पास रहने वाले श्रीवास परिवार के घर में लगाए गए स्मार्ट मीटर ने महज 98 यूनिट की वास्तविक खपत को 598 यूनिट बताकर पांच गुना अधिक बिल बना दिया।

शिकायत के बाद जब बिजली विभाग ने चैक मीटर लगाया, तो सच्चाई सामने आ गई। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने इस मामले को उजागर करते हुए कहा कि यह स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं को लूटने की साजिश है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा, बिजली विभाग ने स्वीकारी गलती

जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस गड़बड़ी की जानकारी मिली, उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे के बीच बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया, जिन्होंने चैक मीटर और स्मार्ट मीटर की रीडिंग में भारी अंतर को स्वीकार किया।

करोड़ों की लूट का आरोप

नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा का कहना है कि जब एक उपभोक्ता के साथ ऐसा हो सकता है, तो पूरे शहर में लगे एक लाख से अधिक स्मार्ट मीटरों की स्थिति पर सवाल उठता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग करोड़ों रुपये की अवैध वसूली कर रहा है।

उपभोक्ताओं को जागरूक होने की जरूरत

इस घटना के बाद उपभोक्ताओं से अपील की जा रही है कि वे अपने बिजली मीटर की रीडिंग पर नजर रखें और किसी भी गड़बड़ी की तुरंत शिकायत करें। कांग्रेस नेताओं ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।  इस दौरान पी.पी पटेल, सुबोध पहाड़िया,चमन प्यासी, विजय पुराणिक, रितेश गुप्ता, राजू तोमर , अनुज श्रीवास्तव, इमरान कुरेशी, सोनू तिवारी , मयंक पुराणिक, कोमल रैकवार, विजय कोरी, संजय पांडे आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post