MP News: कल मंडला आएंगे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी

दैनिक सांध्य बन्धु मंडला। जिले में ट्रेनी आईएएस अधिकारी आकिप खान द्वारा बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा के घर में घुसकर कथित मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यह घटना शनिवार दोपहर की है, जब घुघरी के एसडीएम आकिप खान मिट्टी खनन मामले में जेसीबी ऑपरेटर का पीछा करते हुए विधायक के घर पहुंच गए।

विधायक नारायण सिंह पट्टा ने आरोप लगाया कि आईएएस अधिकारी ने जेसीबी ऑपरेटर के साथ मारपीट की और उनकी मां को धक्का दिया। साथ ही, विधायक के भाई के साथ भी हाथापाई की गई। हालांकि, ग्रामीणों के विरोध के बाद एसडीएम को माफी मांगनी पड़ी।

घटना के बाद कांग्रेस ने इस मामले को राजनीतिक रंग दे दिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी 11 फरवरी को मंडला दौरे पर आ रहे हैं और इस मामले में एसपी और कलेक्टर से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने सहयोग नहीं किया तो विरोध प्रदर्शन और घेराव किया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, राष्ट्रीय सचिव कुनाल चौधरी समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने इस घटना की निंदा की है। वहीं, जेसीबी ऑपरेटर और प्रभावित महिलाओं ने घुघरी थाने में पहले ही शिकायत दर्ज करा दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post