Jabalpur News: स्टेयरिंग फेल होने से पिकअप खाई में गिरी, 3 की मौत, 25 से अधिक घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बीती शाम जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान दो और घायलों ने दम तोड़ दिया।

तिलवारा थाना अंतर्गत ऐंठाखेड़ा गांव के मरावी परिवार के लोग पिकअप वाहन से पड़वार गांव शादी पक्की करने जा रहे थे। वाहन में महिलाएं और बच्चे सहित 25 से अधिक लोग सवार थे। जैसे ही पिकअप बरेला ब्रिज के पास पहुंचा, अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे वाहन सड़क किनारे खाई में जा गिरा।

घटना की सूचना मिलते ही बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया।

हादसे में मेयर सिंह (सालीवाड़ा), रामेश्वर सिंह (ऐंठाखेड़ा) और हीरोंद बाई (धधारकुर्सी) की मौत हो गई। तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने पिकअप वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के पीछे वाहन की तकनीकी खराबी को कारण माना जा रहा है, लेकिन पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post