Jabalpur News: बड़ा लक्ष्य रखो और आगे बढ़ो, पीएम मोदी ने बच्चों को दिया सफलता का मंत्र

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'कैसे करें परीक्षा की तैयारी' विषय पर देशभर के विद्यार्थियों से संवाद किया। इस कार्यक्रम को करोड़ों बच्चों ने लाइव देखा। यह संवाद पहले से रिकॉर्ड किया गया था, जिसमें जबलपुर के दो विद्यार्थियों को भी दिल्ली में पीएम मोदी की क्लास में शामिल होने का अवसर मिला।

पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र प्रियांशु साहू से पीएम मोदी ने संवाद किया, जबकि अक्षरा सोनी भी इस विशेष कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

मोदी से मिले गुरु मंत्र

संवाद के दौरान पीएम मोदी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बाहरी ताकतों से न डरें, हौसला रखें और कभी हार न मानें। उन्होंने यह भी कहा कि फल की चिंता किए बिना कर्म करते रहो, वर्तमान में जियो और अपने लक्ष्य पर फोकस करो।

प्रियांशु साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री से बातचीत करना गर्व की बात थी। हालांकि शुरुआत में वह नर्वस था, लेकिन यह अनुभव बेहद उत्साहित करने वाला था। वहीं, अक्षरा सोनी ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें गर्व महसूस हुआ।

स्कूलों में लाखों बच्चों ने देखा लाइव प्रसारण

इस कार्यक्रम का प्रसारण आज सुबह विभिन्न चैनलों पर किया गया, जिसे स्कूलों में भी विद्यार्थियों ने देखा। कई स्कूलों में विशेष प्रबंध किए गए थे ताकि बच्चे प्रधानमंत्री के संवाद से प्रेरणा ले सकें।

विद्यार्थियों ने इस चर्चा को लेकर उत्साह दिखाया और कहा कि पीएम मोदी के शब्दों ने उन्हें परीक्षा और जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए आत्मविश्वास से भर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post