दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने बीते 24 घंटे में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आदतन अपराधियों पर नकेल कसते हुए दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 129 बी.एन.एस.एस. (110 जा.फौ.) के तहत कार्रवाई की गई। इसी दौरान वाद-विवाद करने वाले 88 व्यक्तियों पर 126/135 (3) बी.एन.एस.एस. (107/116 जा.फौ.) के तहत मामला दर्ज किया गया, जबकि पांच अन्य व्यक्तियों पर धारा 170 बी.एन.एस.एस. (151 जा.फौ.) के तहत कार्रवाई की गई।
इसके अलावा, लंबे समय से फरार चल रहे 14 गैरम्यादी और 33 म्यादी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत 25 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 413 पाव देशी/अंग्रेजी शराब और 36 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। वहीं, 25 आर्म्स एक्ट के तहत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन चाकू बरामद किए गए।
जुआ और सट्टे के खिलाफ भी पुलिस ने अभियान चलाया, जिसमें नौ जुआरियों को जुआ खेलते और तीन सटोरियों को सट्टा लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इनके पास से कुल 2,850 रुपये जब्त किए गए।