दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना चरगवाँ पुलिस कार्रवाई करते हुए 6 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा और उनके पास से 11 हजार रुपये जप्त किए। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। थाना प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देवरी के बाहर मंदिर के पास कुछ लोग ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत दबिश दी और वहां ताश पत्तों पर जुआ खेलते हुए कुछ लोगों को पकड़ा। पकड़े गए जुआरियों में शंकर ठाकुर, दौलत पटैल, लक्ष्मी प्रसाद शर्मा, नारायण लोधी, जालम सिंह ठाकुर और राजकुमार चडार शामिल हैं। पुलिस ने जुआरियों के पास से ताश के 52 पत्ते और 11 हजार रुपये बरामद किए।