दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा क्षेत्र में शुभम लोधी (22 वर्ष), निवासी शुक्ला नगर बीटी तिराहा की लोडिंग गाड़ी में आग लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी अंबिका सिंगरहा (27 वर्ष), निवासी पीली बिल्डिंग के पास गढ़ा को गिरफ्तार कर लिया है।
शुभम लोधी छोटा हाथी (टाटा एस) वाहन क्रमांक MP 20 ZG 5725 चलाता है। सोमवार शाम 7:30 बजे उसने अपनी गाड़ी में प्लास्टिक का कबाड़ लोड किया और उसे रद्दी चौकी ले जाने से पहले बीटी तिराहा मिश्रा कंपाउंड के सामने सड़क किनारे खड़ा कर दिया। वह रात में घर चला गया, लेकिन रात लगभग 2 बजे उसे सलभ ताम्रकार ने फोन कर बताया कि उसकी गाड़ी जल गई है और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई है।
जब शुभम मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसकी लोडिंग गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी, जिससे करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
घटना की जानकारी जुटाने पर बीटी तिराहा निवासी आदित्य सिंगरहा और नितिन सिंगरहा ने बताया कि उन्होंने अंबिका सिंगरहा को गाड़ी में आग लगाकर भागते हुए देखा था। इसी दौरान वहां खड़ी एक अन्य कार (MP 20 CA 8139) का भी पिछला हिस्सा जल गया।
पुलिस ने शुभम लोधी की रिपोर्ट पर धारा 326 (एफ) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की और तेजी से कार्रवाई करते हुए अंबिका सिंगरहा को गिरफ्तार कर लिया है।