दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत गत शाम चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।नंदलाल उर्फ पप्पू लोधी
सगड़ा झपनी बरगी निवासी नंदलाल उर्फ पप्पू लोधी (35) अपने चाचा हन्नू पटैल (45) के साथ सदर बाजार सामान खरीदने आया था। शाम करीब 5:30 बजे जब वे सदर पेट्रोल पंप के पास फुटपाथ पर खड़े थे, तभी शराब दुकान की ओर से तीन युवक आए और नंदलाल से बहस करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने नंदलाल पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे तुरंत विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक कैंट उदय भान बागरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र पटले के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अंशुल बावरिया (24) निवासी पटेल मोहल्ला, रामपुर और एक विधि विवादित बालक को अभिरक्षा में ले लिया। फरार आरोपी की तलाश जारी है।