Jabalpur News: जबलपुर में बना सेना का शक्तिशाली बख्तरबंद वाहन, ग्लोबल समिट में करेगा प्रदर्शन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री (VFJ) द्वारा निर्मित माइंस प्रोटेक्टिव व्हीकल (MPV) अपनी ताकत और तकनीक का प्रदर्शन करेगा। यह उन्नत वाहन आतंकवाद और नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को अत्याधुनिक सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है। 

VFJ द्वारा विकसित इस वाहन की सबसे बड़ी विशेषता इसकी 1500 किलो विस्फोटक झेलने की क्षमता है। इसमें स्पेशल ब्लास्ट प्रोटेक्शन शीट्स लगी हैं, जो विस्फोट के प्रभाव को कम करने में मदद करती हैं। यह वाहन 15 से अधिक सैनिकों को ले जाने में सक्षम है और 35 सेकंड में 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। 

इसकी अधिकतम गति 85 किमी प्रति घंटा है और इसमें 260 एचपी का शक्तिशाली इंजन लगाया गया है। सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए इसमें 360-डिग्री रियर व्यू कैमरा, HD नाइट विजन, गन पोर्ट्स और रिमोट ऑपरेटेड लाइट्स लगाए गए हैं, जिससे सैनिक बिना वाहन से बाहर निकले ही निगरानी और जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं। 

इसके बुलेटप्रूफ और ट्यूबलैस टायर इसे और अधिक सुरक्षित बनाते हैं, जिससे गोलीबारी के बावजूद यह वाहन 50-60 किलोमीटर तक चल सकता है। यह पूरी तरह से मेक इन इंडिया पहल के तहत निर्मित है और भारतीय सेना के लिए एक बड़ा तकनीकी उन्नयन माना जा रहा है। 

हाल ही में इस वाहन का हिमालय की 18,000 फीट ऊंचाई पर परीक्षण किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। VFJ के अधिकारी इस समिट में अपने अन्य अत्याधुनिक रक्षा उत्पादों का भी प्रदर्शन करेंगे, जिससे निवेशकों को नए अवसर प्राप्त होंगे और भारत की स्वदेशी रक्षा उत्पादन क्षमता को बढ़ावा मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post