Jabalpur News: भोजन, पानी और पेट्रोल के बढ़े दाम, जाम में फंसे श्रद्धालु परेशान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बार यात्रा के दौरान जेब ढीली करनी पड़ रही है। प्रयागराज जाने वाले मार्गों पर जाम, महंगे भोजन और पेट्रोल के ऊंचे दामों ने परेशानी बढ़ा दी है।

पेट्रोल पंप दिखा, पर पहुंचना मुश्किल

कटनी से रीवा के चाकघाट के बीच रविवार शाम से सोमवार सुबह तक भयंकर जाम की स्थिति रही। गुजरात के प्रवीण भाई, जो अपने परिवार के साथ संगम स्नान के लिए निकले थे, ने बताया कि यात्रा के दौरान उनकी कार का पेट्रोल लगभग खत्म हो गया। कटनी के पास एक पेट्रोल पंप दिखा, लेकिन जाम के कारण वहां तक पहुंचना मुश्किल था। किसी तरह दूसरे पंप तक पहुंचकर महंगे दामों में पेट्रोल भरवाया गया।

भोजन और पानी के दाम भी आसमान पर

महाकुंभ की यात्रा में श्रद्धालुओं को महंगे भोजन और पानी से भी जूझना पड़ा। कई जगहों पर एक साधारण थाली की कीमत 400 रुपये और पानी की बोतल 40 रुपये तक पहुंच गई। यात्रियों को भोजन और आवश्यक वस्तुओं पर अधिक खर्च करना पड़ रहा है।

जाम से निपटने के लिए रेलवे ने चलाईं विशेष ट्रेनें

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रबंधन ने सोमवार को तीन कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाईं। इनमें से एक ट्रेन सतना जंक्शन से और दो ट्रेनें कटनी से प्रयागराज के लिए रवाना की गईं। रेलवे के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 15,000 श्रद्धालु सतना स्टेशन से प्रयागराज के लिए रवाना हुए।

महाकुंभ यात्रा में धैर्य और संयम जरूरी

महाकुंभ की यात्रा श्रद्धालुओं के लिए कठिन हो रही है, लेकिन आस्था और श्रद्धा के आगे ये परेशानियां छोटी लगती हैं। संगम में पुण्य स्नान की इच्छा रखने वाले लोग हर कठिनाई को सहन कर आगे बढ़ रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post