दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। केंद्रीय जेल जबलपुर में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक दंडित बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में जेल प्रहरी अनुराग शर्मा ने थाना सिविल लाइन में सूचना दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 54 वर्षीय सुनील कुमार साहू, निवासी बजारा, थाना बजाग, जिला डिंडौरी, को सत्र न्यायालय डिंडौरी ने 24 जून 2016 को हत्या और घर में घुसकर अपराध करने के मामले (धारा 302, 449 भादवि) में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। साथ ही 1 वर्ष के सश्रम कारावास और 10,000 रुपये जुर्माना भी लगाया गया था। जुर्माना न भरने पर अतिरिक्त 10 महीने और 1 माह का सश्रम कारावास भी निर्धारित किया गया था। मंगलवार को बंदी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर जेल चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया, जहां उसे जेल पुलिस की अभिरक्षा में भर्ती कराया गया। आज सुबह लगभग 5:30 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur