दैनिक सांध्य बन्धु टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में शिक्षा विभाग ने 16 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। यह कदम उन स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण उठाया गया है। जिन स्कूलों की मान्यता समाप्त हुई है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की मां द्वारा स्थापित माता बेटी बाई हायर सेकंडरी स्कूल भी शामिल है।
उमा भारती के परिवार से जुड़ा स्कूल भी प्रभावित
इन रद्द किए गए स्कूलों की सूची में बड़ागांव धमान स्थित माता बेटी बाई हायर सेकंडरी स्कूल भी शामिल है, जिसका संचालन उमा भारती के भाई हर्बल सिंह लोधी कर रहे थे। शिक्षा विभाग की जांच में स्कूल में खेल मैदान, प्रयोगशाला, टॉयलेट और लाइब्रेरी जैसी आवश्यक सुविधाओं की कमी पाई गई, जिसके कारण स्कूल की मान्यता रद्द की गई।
संकट में 55 हजार छात्रों का भविष्य
रद्द की गई मान्यता वाले 16 स्कूलों में करीब 55 हजार छात्र पढ़ाई कर रहे थे। अब इन छात्रों को नए स्कूलों में दाखिला लेना होगा, जिससे उनके भविष्य को लेकर अभिभावकों में चिंता का माहौल है। सभी स्कूल 12वीं क्लास तक संचालित हो रहे थे।
क्या थे मान्यता रद्द होने के कारण?
हर हायर सेकंडरी स्कूल में छात्रों के लिए खेल का मैदान, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी और साफ-सुथरे टॉयलेट जैसी सुविधाएं होना आवश्यक हैं। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की टीम द्वारा किए गए निरीक्षण में इन सुविधाओं की भारी कमी पाई गई, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल. आठ्या ने रिपोर्ट तैयार कर संयुक्त संचालक सागर को भेजी और उनकी सिफारिश पर स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई।
गली-मोहल्लों में संचालित हो रहे थे स्कूल
इन स्कूलों में से कुछ गली-मोहल्लों में संचालित हो रहे थे और वहां पर पर्याप्त संसाधनों की भी कमी थी। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि मान्यता प्राप्त करने के लिए बुनियादी सुविधाओं का होना अनिवार्य है।
स्कूलों की सूची:
1. सरोज हायर सेकंडरी स्कूल, टीकमगढ़
2. माता बेटी बाई हायर सेकंडरी स्कूल, बड़ागांव धसान
3. सूर्य सागर दिगंबर स्कूल
4. श्री राम बालसंस्कार
5. हनुमत हाई स्कूल
6. जी.एल. व्यास कान्वेंट स्कूल
7. टीकमगढ़ पब्लिक स्कूल
8. बालाजी पब्लिक हाई स्कूल, कुडेश्वर
9. कल्पना हाई स्कूल, पलेरा