Indore News: रिटायर्ड टीआई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर में पूर्व थाना प्रभारी (टीआई) विजय बहादुर मिश्रा (65) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक की संभावना जताई जा रही है। घटना उस वक्त हुई जब वह अपने बेटे से यह कहकर घर से निकले थे कि वे घूमने जा रहे हैं। कुछ घंटों बाद उनके बेटे के पास अस्पताल से फोन आया, जिसमें बताया गया कि उन्हें गंभीर हालत में भर्ती किया गया है। जब बेटा अस्पताल पहुंचा, तो पता चला कि उनकी मृत्यु हो चुकी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

खजराना पुलिस के मुताबिक, विजय बहादुर मिश्रा इंदौर पुलिस टाउनशिप के निवासी थे और 31 जनवरी 2022 को पुलिस विभाग से रिटायर हुए थे। परिजनों के अनुसार, 2024 में उन्हें पहले भी हार्ट अटैक आ चुका था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

मोबाइल पर नहीं मिला जवाब, फिर अस्पताल से आया कॉल

परिवार के लोगों ने बताया कि जब वे देर तक घर नहीं लौटे, तो चिंता बढ़ गई। कई बार उनके मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। काफी समय बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया कि विजय बहादुर मिश्रा को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर है। बेटे अमित के अस्पताल पहुंचने पर उसे बताया गया कि उनके पिता का निधन हो गया है।

पुलिस कर रही जांच

खजराना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल, परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post