दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर आज शनिवार को हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यों की बैठक का आयोजन पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया।
बैठक में सभी परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल, प्रकाश और साफ-सफाई के समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने दिये। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगे हों और चालू हालत में हों, परीक्षा केंद्रों के सौ मीटर के दायरे में किसी बाहरी व्यक्ति का आवागमन ना हो साथ ही प्रत्येक कमरे में घड़ी अनिवार्य रूप से लगी हों। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षाओं के प्रवेश पत्र मिल जायें तथा उनकी समय पर उर शत प्रतिशत उपस्थिति हो यह विशेष रूप से सुनिश्चित कर लिया जाये।
बैठक में प्राचार्यों से कहा गया कि विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत हो इसके प्रयास करें, छात्रों को ओएमआर शीट भरने का अभ्यास पहले से कराया जाए, उन्हें समय प्रबंधन समझाया जाए, विद्यालयों में वर्तमान में पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, अनुपस्थित छात्रों को शाला लाया जाए और कमजोर छात्रों के लिए अलग से कक्षाएं लगाई जाएं। प्राचार्य स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करें और स्टाफ की भी जवाबदेही तय करें, प्रतिभाशाली छात्राओं का उत्साहवर्धन करें उन्हें प्रेरित करें उन्हें आदर्श उत्तर पुस्तिका दिखायें, प्रश्न पत्र के माध्यम से अभ्यास कराये और उनका सही आंकलन कर उत्तर पुस्तिका देखने के लिए दें।
Tags
jabalpur