Gwalior News: दुष्कर्म के आरोपी तहसीलदार पर 5 हजार का इनाम घोषित

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में दुष्कर्म के आरोपी तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को हाईकोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी।

पीड़िता बोली- तहसीलदार को पकड़ने वाले को दूंगी 50 हजार

दुष्कर्म पीड़िता ने कहा कि आरोपी तहसीलदार की गिरफ्तारी कराने वाले को वह 50 हजार रुपये इनाम देगी, भले ही इसके लिए उसे अपना घर बेचना पड़े।

पीड़िता का आरोप- शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध

34 वर्षीय महिला ने शत्रुघन सिंह चौहान पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया। उसने बताया कि 2008 से 2025 तक कई जगहों पर आरोपी ने उसका शोषण किया।

महिला का दावा है कि तहसीलदार की कुल चार पत्नियां हैं। उसने यह भी कहा कि उसका बेटा तहसीलदार का ही है और डीएनए टेस्ट कराया जा सकता है।

2010 में मंदिर में की थी शादी

पीड़िता के मुताबिक, 2010 में रतनगढ़ माता मंदिर में सिंदूर भरकर तहसीलदार ने उससे शादी की। जहां भी उसकी पोस्टिंग हुई, उसने पीड़िता को वहीं रखा और शारीरिक संबंध बनाए।

गिरफ्तारी से बचने के लिए तहसीलदार है फरार

महिला थाने में 15 जनवरी को एफआईआर दर्ज हुई, जिसके बाद तहसीलदार फरार हो गया। जिला कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन वहां से भी राहत नहीं मिली।

आरोपी पर 16 केस दर्ज, क्राइम ब्रांच को जांच सौंपने की मांग

पीड़िता के वकील अवधेश सिंह तोमर ने अदालत में बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही 16 केस दर्ज हैं। उसने मांग की है कि केस महिला थाने से हटाकर क्राइम ब्रांच को सौंपा जाए ताकि तहसीलदार की जल्द गिरफ्तारी हो सके।

तहसीलदार ने आरोपों को बताया झूठा

शत्रुघन सिंह चौहान ने सभी आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि यह मामला 10 लाख रुपये मांगने से शुरू हुआ था। उन्होंने दावा किया कि महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और उनके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं।

पुलिस कर रही गिरफ्तारी के प्रयास

ग्वालियर पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है और उसकी तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post