दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रविवार को संक्षिप्त प्रवास पर जबलपुर पहुंचे। डुमना एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और NHAI के अधिकारी उपस्थित रहे।
समय की कमी के कारण बैठक स्थगित
गडकरी को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक करनी थी। हालांकि, उनके आगमन में हुई देरी के कारण बैठक को स्थगित करना पड़ा।
संक्षिप्त चर्चा के बाद प्रयागराज रवाना
जबलपुर सांसद आशीष दुबे ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के प्रयागराज के कार्यक्रम में पहले से ही देरी हो रही थी। इस कारण उन्होंने जनप्रतिनिधियों और NHAI अधिकारियों से संक्षिप्त चर्चा कर विकास कार्यों का जायजा लिया और तुरंत प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।
Tags
jabalpur