Jabalpur News: शहपुरा में दिनदहाड़े लूट, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहपुरा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। युवक के बैंक से पैसे निकालते ही एक बदमाश ने उससे 10 हजार रुपये छीन लिए और भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में लुटेरा साफ दिख रहा है और पुलिस उसकी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

बैंक में की थी रेकी, बाहर निकलते ही वारदात

पीड़ित अभिषेक बर्मन, निवासी कुलोन, ने बताया कि वह पहले इंडियन बैंक में पैसे निकालने गया था, जहां एक अज्ञात युवक मिला और फॉर्म भरने की बात कही। खाते में पैसे न होने पर अभिषेक ने सेंट्रल बैंक जाने की बात कही। इसके बाद जैसे ही उसने सेंट्रल बैंक से 10 हजार रुपये निकाले और बाहर निकला, तभी वही युवक आया और पैसों को छीनकर भाग गया।

पुलिस ने खंगाला लुटेरों का पुराना रिकॉर्ड

शहपुरा पुलिस ने क्षेत्र में पहले हुई लूट की घटनाओं का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी की उम्र 32 से 35 साल के बीच हो सकती है।

एक साल से फरार 88 हजार की लूट के आरोपी

शहपुरा पुलिस के लिए यह पहली घटना नहीं है। 1 फरवरी 2024 को भी दुग्ध सहकारी समिति नटवारा के सचिव जुगल किशोर पटेल से 88 हजार रुपये लूटकर पल्सर सवार बदमाश फरार हो गए थे। एक साल बीतने के बाद भी पुलिस लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई।

सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

लगातार हो रही लूट की घटनाओं ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस अब बैंक और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने की योजना बना रही है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post