Jabalpur News: ओटीपी भेज कर खाते से उड़ाए 1.93 लाख रुपये

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को झांसे में लेकर उसके क्रेडिट कार्ड से 1.93 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने जबलपुर के लार्डगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नितीश अग्रहरी (34), निवासी जीबीएम कॉलोनी, प्रिंस विराज होटल के पास, ने पुलिस को बताया कि वे कमिश्नर ऑफिस, शहडोल में नौकरी करते हैं। उनके जीजा अरुण कुमार अग्रहरी, जो गोवा में कार्यरत हैं, जबलपुर आए थे। अरुण ने जीबीएम कॉलोनी में नया मकान खरीदा था, जिसका गृह प्रवेश 24 अगस्त 2024 को था।

22 अगस्त 2024 को अरुण के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताकर कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड में एक सर्विस एक्टिवेट हो गई है, जिसका मासिक शुल्क ₹2,499 है। यदि वे इसे बंद करवाना चाहते हैं, तो indushelp.in वेबसाइट पर जाकर ‘indie’ एप डाउनलोड करें।

अरुण ने दिए गए निर्देशों का पालन किया और एप डाउनलोड कर लिया। अगले दिन, 23 अगस्त को, फिर से उसी नंबर से कॉल आया और बताया गया कि सर्विस डिएक्टिवेट कर दी गई है।

23 अगस्त को दोपहर 2 बजे, अरुण के मोबाइल पर एक ओटीपी आया, जिसके कुछ मिनट बाद, 2:14 बजे, उनके क्रेडिट कार्ड से ₹1,93,791 की राशि कट गई।

पीड़ित की शिकायत पर लार्डगंज थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post