दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। नौकरी लगवाने के नाम पर दो युवकों से 5 लाख रुपए ठगने वाले आरटीओ एजेंट मुकेश मंडेलिया को थाटीपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार था और पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। शनिवार रात दुल्लपुर इलाके में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।
इस तरह पुलिस के हाथ लगा आरोपी
थाटीपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पाराशर के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मुकेश मंडेलिया अपने घर आने वाला है। इस पर एसआई बलराम मांझी, प्रधान आरक्षक राजवीर कौशल, राज विकास, प्रतोष करहिया, आरक्षक संतोष और दीपक को अलर्ट किया गया। न्यू विवेक नगर के पास दुल्लपुर इलाके में टीम ने घेराबंदी की। कुछ देर इंतजार के बाद जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा, पुलिस ने बिना देर किए उसे पकड़ लिया।
दो युवकों से नौकरी के नाम पर ली थी रकम
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 में मुकेश मंडेलिया ने धर्मवीर जाटव और राजेश गौतम को आरटीओ में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। उसने दोनों से 5 लाख रुपए वसूल लिए, लेकिन जब लंबे समय तक नौकरी नहीं लगी तो वह उन्हें टहलाता रहा। बाद में पैसे लौटाने से भी इनकार कर दिया। इस पर पीड़ितों ने वर्ष 2024 में थाटीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मामला दर्ज होते ही हुआ था फरार
पुलिस के अनुसार, मामला दर्ज होने के बाद से ही मुकेश मंडेलिया फरार था। पुलिस ने कई बार संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। आखिरकार, गुप्त सूचना के आधार पर उसे उसके घर के रास्ते में ही दबोच लिया गया।
पुलिस कर रही पूछताछ
सीएसपी मुरार राजीव जंगले ने बताया कि आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने और कितने लोगों से इस तरह ठगी की है। आगे की कार्रवाई जारी है।