Narmadapuram News: रेप का आरोपी सरपंच पति 10 दिन से फरार, पुलिस के हाथ खाली

दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। माखननगर थाना क्षेत्र में रेप और मारपीट का आरोपी सरपंच पति जगदीश यादव पिछले 10 दिनों से फरार है। पुलिस 5 फरवरी से उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया रेप

पीड़िता, जो कि 29 वर्षीय विवाहित महिला है, ने आरोप लगाया है कि एक साल पहले जगदीश यादव ने उसका नहाने का वीडियो बना लिया था। इसके बाद वह इसे वायरल करने की धमकी देकर बार-बार दुष्कर्म करता रहा। जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे डंडे से पीटा, जिससे उसके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। पीड़िता को 6 दिन तक नर्मदापुरम हॉस्पिटल में भर्ती रहना पड़ा, जहां उसके पैर में फ्रैक्चर का इलाज हुआ।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। कोतवाली थाना पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस माखननगर थाना भेजा। वहां आरोपी के खिलाफ रेप और मारपीट का मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी हेमंत निशोद ने बताया कि आरोपी की तलाश मोबाइल कॉल लोकेशन के आधार पर की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

क्या पुलिस आरोपी को पकड़ पाएगी?

पुलिस की नाकामी पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर 10 दिन बाद भी पुलिस आरोपी तक क्यों नहीं पहुंच सकी? क्या आरोपी को किसी राजनीतिक संरक्षण का फायदा मिल रहा है? पीड़िता न्याय की आस में है, लेकिन सवाल यह है कि क्या पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर पाएगी या मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा?

Post a Comment

Previous Post Next Post