दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। टीमरी हत्याकांड मामले को लेकर मध्य प्रदेश सर्व ब्राह्मण सभा के सदस्यों ने मृतकों की तेरहवीं में शामिल होने के पश्चात आज जबलपुर के कंट्रोल रूम का घेराव किया। सभा के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों को फांसी की सजा और पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की। पीड़ित परिवार की महिलाओं के साथ प्रदेशभर से आए ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने सख्त चेतावनी दी कि यदि इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो ब्राह्मण समाज देशव्यापी आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। प्रदर्शन के दौरान सागर से आए अवदेश उरमलिया, मनोज देवलिया, राजेश पारासर आदि उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur