दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ओपनिंग मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा।
MI बनाम CSK का महामुकाबला 23 मार्च को
फैंस को 23 मार्च को ही सबसे बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, जब मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
65 दिन में होंगे 74 मैच
इस बार IPL 65 दिनों तक चलेगा, जिसमें कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। लीग स्टेज के 70 मैच 18 मई तक पूरे हो जाएंगे, जिनमें 12 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) शामिल हैं। फाइनल 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा।
प्लेऑफ मुकाबले कहां होंगे?
IPL की परंपरा के अनुसार, ओपनिंग और फाइनल मैच डिफेंडिंग चैंपियन टीम के होम ग्राउंड पर होते हैं। इस बार प्लेऑफ के मैच इन जगहों पर होंगे:
20 मई: क्वालिफायर-1 (राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद)
21 मई: एलिमिनेटर (राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद)
23 मई: क्वालिफायर-2 (ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
25 मई: फाइनल (ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
पहला डबल हेडर 23 मार्च को
23 मार्च को IPL का पहला डबल हेडर होगा:
दोपहर 3:30 बजे: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) – हैदराबाद
शाम 7:30 बजे: मुंबई इंडियंस (MI) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – चेन्नई
13 वेन्यू पर खेले जाएंगे मुकाबले
इस बार IPL के मुकाबले 13 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे। सभी 10 टीमों के होम ग्राउंड के अलावा, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और धर्मशाला में भी मैच होंगे।
गुवाहाटी – राजस्थान रॉयल्स (RR) का दूसरा होम ग्राउंड (2 मैच)
धर्मशाला – पंजाब किंग्स (PBKS) का दूसरा होम ग्राउंड (3 मैच)
विशाखापट्टनम – दिल्ली कैपिटल्स (DC) का दूसरा होम ग्राउंड (2 मैच)
बाकी मैच अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, मुल्लांपुर, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद में खेले जाएंगे।
MI और CSK सबसे सफल टीमें
IPL इतिहास में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सबसे सफल टीमें हैं। दोनों ने 5-5 बार खिताब जीता है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 3 बार ट्रॉफी जीती है।
चैंपियंस ट्रॉफी के 12 दिन बाद IPL
IPL 2025 का शेड्यूल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के 12 दिन बाद रखा गया है। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को होगा, जिसके बाद 19 मार्च से IPL से पहले खिलाड़ियों को सिर्फ 2 हफ्ते का समय मिलेगा।
WPL फाइनल के 6 दिन बाद शुरू होगा टूर्नामेंट
IPL शुरू होने से पहले विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का फाइनल 15 मार्च को खेला जाएगा। इसके ठीक 6 दिन बाद पुरुषों का IPL 2025 शुरू हो जाएगा।
क्रिकेट का महासमर तैयार, रोमांच चरम पर!
IPL 2025 का शेड्यूल जारी होने के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह है। क्या KKR अपने खिताब का बचाव कर पाएगी? या फिर CSK और MI की टीमें छठा खिताब जीतने में सफल होंगी? जवाब मिलेगा 22 मार्च से शुरू होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में!