दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश में छात्रवृत्ति योजना को लेकर NSUI के अभियान ने जोर पकड़ लिया है। NSUI के राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव द्वारा किए गए ट्वीट के बाद यह मुद्दा गरमा गया है। यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए छात्रवृत्ति की बकाया राशि न मिलने को लेकर सवाल उठाए थे।
इस मुद्दे पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि, "यह मध्य प्रदेश में छात्रों और कॉलेजों के लिए एक गंभीर समस्या है। सरकार आकर्षक योजनाओं की घोषणा तो करती है, लेकिन क्रियान्वयन में बुरी तरह विफल रहती है, जिससे छात्रों को immense distress (अत्यधिक कष्ट) झेलना पड़ता है।"
NSUI का कहना है कि अगर जल्द ही छात्रों को उनकी छात्रवृत्ति नहीं दी गई, तो संगठन प्रदेशभर में उग्र प्रदर्शन करेगा।
Tags
madhya pradesh