Jabalpur News: स्कूल प्रबंधन ने फीस जमा न होने पर छात्रा को परीक्षा देने से रोक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच खींचतान तेज हो गई है। ताजा मामला शास्त्री नगर स्थित विस्डम वैली हायर सेकंडरी स्कूल का है, जहां कक्षा नवमीं की एक छात्रा को फीस जमा न होने पर परीक्षा से वंचित कर दिया गया।

परीक्षा से वंचित छात्रा की आपबीती

15 वर्षीय छात्रा स्कूल में परीक्षा देने पहुंची, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उसे फीस जमा न होने का हवाला देकर परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया। छात्रा को स्कूल परिसर में तीन से साढ़े तीन घंटे तक बैठाए रखा गया। इसके बाद परिजनों ने स्कूल पहुंचकर मामले की जानकारी ली, और छात्रा ने रोते हुए पूरी घटना बताई।

पुलिस कर रही है जांच

तिलवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा के अनुसार, स्कूल प्रबंधन ने दो स्लॉट में परीक्षाएं कराने का दावा किया है, और छात्रा का नाम दूसरे स्लॉट में परीक्षा के लिए रखा गया है, जो 22 फरवरी से शुरू होगी। पुलिस ने इस मामले में स्कूल के संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post