Indore News: आईजी के ड्राइवर से धक्का-मुक्की

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। राजेंद्र नगर इलाके में ग्रामीण आईजी के ड्राइवर के साथ तीन बाइक सवार युवकों ने विवाद कर धक्का-मुक्की की और उनकी कार की चाबी निकालकर फेंक दी। 

गुरुवार सुबह करीब 10 बजे करण डागर, जो ग्रामीण आईजी अनुराग सिंह के एमटी शाखा में पदस्थ हैं, अपनी कार (MP09DU9404) से ड्यूटी पर जा रहे थे। पाटल्यापुरा के पास सड़क संकरी होने के कारण उन्होंने बाइक सवारों से रास्ता देने का अनुरोध किया, लेकिन वे उल्टा बहस करने लगे। दो युवक बाइक से उतरकर बोले, "पुलिस का रौब मत दिखाओ" और गाली-गलौज करते हुए कार की चाबी निकालकर दूर फेंक दी।

करण ने तुरंत युवकों की बाइक (MP09VQ4254) की फोटो खींची और थाने जाकर शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post