Jabalpur News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में हड़ताल से सेवाएं प्रभावित

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग कंपनी हाइट्स के कर्मचारियों ने समय पर वेतन न मिलने के कारण सुबह से हड़ताल कर दी। इससे अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गईं। हड़ताल के कारण सफाई, सिक्योरिटी, वार्ड बॉय, क्लेरिकल और टेक्निकल सेवाएं प्रभावित रहीं, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारी

हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का कहना था कि पिछले 7-8 महीनों से वेतन समय पर नहीं मिल रहा। कभी 15 तारीख तो कभी 20 तारीख तक भुगतान होता है, जिससे वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। एक महिला कर्मचारी ने बताया कि किराए के मकान में रहने वाले कर्मचारियों को मकान मालिकों से परेशानी झेलनी पड़ रही है। बच्चों की स्कूल फीस और घर का राशन तक समय पर नहीं मिल पा रहा।

शासन से नहीं हुआ भुगतान, कंपनी ने खुद दिया वेतन

कंपनी सूत्रों के अनुसार, शासन की ओर से कई महीनों से भुगतान नहीं हुआ। कंपनी अब तक अपने स्तर पर वेतन दे रही थी, लेकिन अब और आगे जारी रखना मुश्किल हो रहा था।

वेतन मिलने के बाद हड़ताल समाप्त

कर्मचारी अशोक वाल्मिक ने बताया कि मंगलवार सुबह हड़ताल की शुरुआत होते ही कंपनी ने वेतन भुगतान का मैसेज भेज दिया। हालांकि, कर्मचारियों की मांग थी कि हर महीने 1 से 5 तारीख के बीच वेतन का भुगतान तय किया जाए। इसी आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी।

प्रशासन का आश्वासन

हाइट्स कंपनी के मैनेजर राजदीप कश्यप ने कहा कि कर्मचारियों को समय पर वेतन मिले, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। डॉ. नवनीत सक्सेना, डीन, मेडिकल कॉलेज, ने भी आश्वासन दिया कि आगे से यह समस्या न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

हालांकि, कुछ घंटों के लिए अस्पताल में ओपीडी, सोनोग्राफी, एक्स-रे जैसी सेवाएं बाधित रहीं, लेकिन अब अस्पताल की व्यवस्थाएं सामान्य हो चुकी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post