दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भर्तीपुर स्थित शिव-पार्वती मंदिर से भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गई। बारात में नंदी पर सवार दूल्हा वेश में भगवान शिव की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
बारात भर्तीपुर से शुरू होकर करमचंद चौक, मालवीय चौक, मिलौनीगंज, हनुमानताल और घमापुर होते हुए वापस मंदिर पहुंची। मार्ग में भक्तों ने जगह-जगह मंच बनाकर आरती उतारी और श्रद्धाभाव से शिव बारात का स्वागत किया।
मंदिर समिति के सुशील सोनकर ने बताया कि यह परंपरा पिछले 78 वर्षों से सोनकर खटीक समाज द्वारा निभाई जा रही है। समाज के लोग वर और वधू पक्ष की भूमिका निभाते हैं, जिससे शिव विवाह की पूरी परंपरा जीवंत हो उठती है।
इस बारात में 20 से अधिक आकर्षक झांकियां शामिल रहीं, जिन्होंने लोगों का ध्यान खींचा। मंदिर पहुंचने पर द्वारचार की रस्म के बाद विधिवत विवाह संपन्न हुआ। अगले दिन विदाई की रस्म निभाई जाएगी।
शिव बारात के दर्शन के लिए सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी। देर रात भगवान की पांव पखराई की रस्म भी श्रद्धाभाव से पूरी की गई।