दैनिक सांध्य बन्धु मेरठ। यूपी एसटीएफ ने मेरठ में एक लाख के इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू को एनकाउंटर में मार गिराया। बुधवार तडक़े मुंडाली इलाके में नोएडा एसटीएफ की टीम और मेरठ पुलिस ने उसे घेर लिया। सरेंडर करने को कहा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। एसटीएफ की एक गोली जितेंद्र को लग गई। वह जमीन पर गिर पड़ा, जबकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। एसटीएफ घायल जितेंद्र को नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Tags
national