दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। मुरैना शहर के बस स्टैंड इलाके में गुरुवार को एक रेडीमेड गारमेंट दुकानदार के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सामने आई। दुकानदार पुनीत सिकरवार ने बताया कि कुछ युवक उनकी दुकान पर आए और रंगदारी की मांग की। जब उन्होंने मना कर दिया, तो युवकों ने उनके साथ मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ कर भाग गए।
CCTV में कैद हुई वारदात
यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में देखा गया कि 6 नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे, पुनीत सिकरवार से मारपीट की और फिर दुकान में तोड़फोड़ कर फरार हो गए।
पुलिस कर रही जांच
कोतवाली टीआई दीपेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यह रंगदारी से जुड़ा मामला है या किसी अन्य कारण से हुआ, इसकी जांच की जा रही है।
फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का दावा किया है।