Jabalpur News: गौरीघाट से दुकानें हटाने पर दुकानदारों ने किया विरोध, पुलिस से भिड़ी महिलाएं

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नर्मदा जयंती से पहले प्रशासन ने प्रसाद और फूल-माला दुकानदारों को नर्मदा तट से हटाकर पुराने गौरी घाट रेलवे स्टेशन के पास स्थानांतरित करने का आदेश दिया है, जिसके कारण आज रविवार को हंगाम की स्थित बन गई। दुकानदारों ने विरोध करते हुए सड़क जाम किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

दुकानदारों का कहना था कि उन्होंने नर्मदा जयंती के लिए भारी मात्रा में सामान खरीदा था और हर साल की तरह घाट पर ही दुकानें लगाते हैं। लेकिन इस बार बिना सूचना के उन्हें करीब डेढ़ किलोमीटर दूर भेज दिया गया, जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित होगा। महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल हुईं, और बैरिकेड्स पार करने की कोशिश की, जिससे हाथापाई की स्थिति बन गई।

पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और स्थिति को शांत किया। अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वरिष्ठ अधिकारियों से विचार-विमर्श कर समाधान निकाला जाएगा। दो घंटे के प्रदर्शन के बाद दुकानदारों ने रास्ता खोल दिया और श्रद्धालु नर्मदा तट तक पहुंच सके।

एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि गौरी घाट पर अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है और दुकानदारों को पुराने रेलवे स्टेशन के पास दुकान लगाने के लिए टोकन दिए जा रहे हैं। हालांकि कई दुकानदारों ने वहां दुकान लगाने से इनकार कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post