MP News: शिवाय का अपहरण करने वाले बदमाशों का शॉर्ट एनकाउंटर, गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के 6 वर्षीय शिवाय गुप्ता के अपहरणकर्ताओं को मुरैना पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर को पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

माता बसैया रोड पर पुलिस से हुई भिड़ंत

शनिवार रात 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश कुतवार रोड पर लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के बाएं पैरों में गोलियां लगीं।

एनकाउंटर पर उठे सवाल

पुलिस के अनुसार, रात 11:30 बजे एनकाउंटर हुआ और आधे घंटे में 20 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि बदमाशों को एक ही स्थान पर गोली कैसे लगी और क्या वे पास से मारी गई थीं?

14 घंटे बाद मिला शिवाय

13 फरवरी की सुबह 8 बजे ग्वालियर में शिवाय का अपहरण हुआ था। बदमाशों ने उसकी मां की आंखों में मिर्ची झोंककर उसे बाइक से उठा लिया था। रात 10 बजे मुरैना के कांजी बसई गांव में उसे छोड़ दिया गया। एक ई-रिक्शा चालक ने बच्चे को पहचानकर सरपंच को सौंप दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

गिरफ्तार बदमाशों ने स्वीकार किया कि अपहरण के पीछे कारोबारी के मामा से उनका लेनदेन विवाद था। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

फिरौती या कोई और साजिश?

पुलिस को आशंका है कि बदमाश फिरौती के लिए अपहरण कर रहे थे, लेकिन घेराबंदी के कारण बच्चे को छोड़कर भागे। यह भी माना जा रहा है कि बच्चे को किसी गिरोह को सौंपने की योजना थी।

साल भर पहले भी हुई थी ऐसी घटना

5 फरवरी 2024 को कारोबारी के साले के बेटे का अपहरण करने की कोशिश हुई थी, जो असफल रही। उस समय पुलिस बदमाशों की पहचान तक नहीं कर पाई थी। अब इस घटना से उस मामले का संबंध जोड़ा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post