Gwalior News: छठवीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां छठवीं कक्षा के 13 वर्षीय छात्र अखंड प्रताप सिंह बघेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार सुबह अजयपुर रोड स्थित सरकारी मल्टी के फ्लैट नंबर-309 में हुई।

रात तक परिवार के साथ देखा टीवी, सुबह फंदे से लटका मिला

मंगलवार रात अखंड ने अपने पिता और परिवार के साथ टीवी देखी और फिर अपने कमरे में सोने चला गया। बुधवार सुबह जब उसके पिता उसे जगाने पहुंचे, तो वह फांसी के फंदे पर लटका मिला। यह दृश्य देखकर पिता चीख पड़े, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्य दौड़े आए। परिजनों ने तुरंत उसे फंदे से उतारने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

नहीं मिला सुसाइड नोट, आत्महत्या की वजह अज्ञात

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कमरे की तलाशी लेने पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।

मोबाइल की मांग और पारिवारिक तनाव बना कारण?

परिजनों के अनुसार, अखंड कुछ समय से मोबाइल की मांग कर रहा था, लेकिन परिजन उसे मोबाइल नहीं दिला रहे थे। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। इसके अलावा, जांच में यह भी सामने आया कि छात्र के माता-पिता पिछले पांच वर्षों से अलग रह रहे थे। अखंड अपने पिता के साथ ग्वालियर में रहता था, जबकि उसकी मां भिंड में रहती थीं। आशंका है कि इस पारिवारिक तनाव का असर उसके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा हो।

गिरवाई थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह यादव ने बताया कि छात्र ने आत्महत्या क्यों की, यह अभी स्पष्ट नहीं है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post