दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कुंभ मेले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जीआरपी जबलपुर ने रेलवे स्टेशन पर विशेष निगरानी अभियान चलाया है। इसी क्रम प्लेटफार्म नंबर 6 पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए जीआरपी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की। उसने अपना नाम नीलेश सिंह (18), निवासी ग्राम डोडका, थाना मानपुर, जिला उमरिया बताया। उसके पास से 10.610 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 2,10,000 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने अपराध क्रमांक 103/25 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से गांजा तस्करी के संबंध में विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है।
इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम यादव सहित कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर शिमाला प्रसाद ने टीम की इस उपलब्धि पर नकद इनाम देने की घोषणा की है।