Jabalpur News: वेलेंटाइन-डे पर सामाजिक संगठनों का पहरा, पार्कों में जड़े ताले

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। इस बार वेलेंटाइन-डे पर शहर में न तो खास विरोध दिखा और न ही ज्यादा खुलकर प्यार का इजहार हुआ। सामाजिक संगठनों की सख्ती और पुलिस की गश्त के कारण प्रेमी जोड़े सड़कों और पार्कों में कम नजर आए। कई स्थानों पर संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पार्कों के मेन गेट में ताले जड़ दिए और नारेबाजी की, जिससे युवा खुले में मिलने से बचते दिखे।

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस रही अलर्ट

पुलिस ने लवर्स पॉइंट्स और सार्वजनिक स्थानों पर लगातार निगरानी रखी। शहरभर में थाना क्षेत्रों में पुलिस की गाड़ियां घूमती रहीं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस कर्मी तैनात रहे। हालांकि, दिनभर किसी तरह की छेड़छाड़ या जबरदस्ती की शिकायत दर्ज नहीं हुई, जिससे पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

बाजारों में गिफ्ट खरीदारी का बढ़ा क्रेज

हर साल की तरह इस बार भी युवाओं ने अपने दोस्तों और प्रियजनों को गिफ्ट, ग्रीटिंग कार्ड और गुलाब भेंट किए। हालांकि, इस बार गुलाब और कार्ड की तुलना में बैंड, परफ्यूम, की-रिंग और घड़ियों जैसी उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी ज्यादा हुई।

भेड़ाघाट और डुमना रोड बने नए लवर्स स्पॉट

शहर में सामाजिक संगठनों और पुलिस की सख्ती से बचने के लिए कई प्रेमी जोड़े भेड़ाघाट, बरगी, तिलवारा और डुमना रोड जैसे इलाकों की ओर रुख करते नजर आए। भेड़ाघाट और नर्रई ग्राम रोड पर इस बार पहले से ज्यादा युवाओं का आवागमन देखने को मिला।

सामाजिक संगठनों का विरोध जारी

शहर के कई गार्डन और पार्कों में सामाजिक संगठनों ने फूहड़ता रोकने के लिए नारेबाजी करते हुए गेट में ताले जड़ दिए। इससे पार्कों में सन्नाटा पसरा रहा और युवा दूसरे विकल्प तलाशते दिखे।

Post a Comment

Previous Post Next Post