दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रयागराज में महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए शुक्रवार रात जबलपुर रेलवे स्टेशन से अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई गई। आसपास के जिलों से हजारों यात्री जबलपुर पहुंचे, जिससे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या रात नौ बजे तक लगभग पांच हजार हो गई। रेलवे ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए महाकुंभ स्पेशल मेला ट्रेन चलाने का फैसला किया, जो रात 10:45 बजे प्लेटफार्म-6 से रवाना हुई। इस ट्रेन में तीन हजार से अधिक यात्री सवार हुए, जबकि बाकी यात्रियों को अन्य ट्रेनों से प्रयागराज भेजा गया।
अव्यवस्था के बीच महिला की तबीयत बिगड़ी
ट्रेन की घोषणा होते ही श्रद्धालु दौड़ पड़े, जिससे धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान एक 40 वर्षीय महिला यात्री की सांस फूल गई और वह गश खाकर गिर पड़ी। उसके परिजनों ने तुरंत उसकी देखभाल की, जिसके बाद वह स्वस्थ होकर ट्रेन में सवार हो गई।
यात्रियों ने बार-बार जंजीर खींची
ट्रेन मात्र 10 मिनट में यात्रियों से भर गई। भीड़ के कारण कुछ यात्री पीछे रह गए, जिसके चलते बार-बार जंजीर खींची गई, जिससे ट्रेन के प्रस्थान में देरी हुई।
कटनी से भी चलाई गई स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने कटनी से प्रयागराज के लिए भी एक विशेष ट्रेन चलाई। जबलपुर, कटनी और सतना रेलवे स्टेशन पर भी अनारक्षित ट्रेन के रैक तैयार रखे गए।
38 दिनों में 6.5 लाख श्रद्धालुओं ने किया सफर
जबलपुर रेल मंडल ने 38 दिनों में 145 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाईं, जिनसे 6 लाख 46 हजार से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे। 12 जनवरी से 20 फरवरी के बीच 19 लाख 35 हजार 430 टिकटों की बिक्री से 29.36 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.71 करोड़ रुपये अधिक है।
प्रधानमंत्री की बुलेटप्रूफ कार ट्रेन से पहुंची जबलपुर
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की चार बुलेटप्रूफ कारें श्रीधाम एक्सप्रेस से दिल्ली से जबलपुर पहुंचीं। इन्हें एसपीजी सुरक्षा घेरे में प्लेटफार्म-1 पर पार्सल कार्यालय में उतारा गया, जहां से इन्हें छतरपुर भेजा गया। पीएम मोदी का 23 फरवरी को छतरपुर प्रवास प्रस्तावित है, जहां वे हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक इन बुलेटप्रूफ कारों का उपयोग करेंगे।