News Update: गोविंदा और सुनीता के तलाक की अटकलें तेज

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 61 वर्षीय गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है, जिसके चलते सुनीता 37 साल की शादी को खत्म करना चाहती हैं। हालांकि, इस मामले में अब तक दोनों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

कृष्णा अभिषेक बोले- तलाक नहीं लेंगे मामा-मामी

गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि यह मुमकिन नहीं है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "मामा-मामी एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। वे इतने सालों से साथ हैं और अपने मतभेद आपस में सुलझा लेंगे।"

सुनीता पहले ही अलग रहने की कर चुकी हैं पुष्टि

सुनीता ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वे और गोविंदा अब एक ही घर में नहीं रहते। उनके पास दो अलग-अलग फ्लैट हैं, जिनमें से एक में वह अपने बच्चों के साथ रहती हैं और दूसरे में गोविंदा। उनके मुताबिक, गोविंदा के देर रात तक काम में व्यस्त रहने के कारण वे अलग रहते हैं।

ग्रे डिवोर्स कहलाएगा यह तलाक

अगर गोविंदा और सुनीता अलग होते हैं, तो इसे "ग्रे डिवोर्स" कहा जाएगा। 25 से 40 साल की शादी के बाद हुए तलाक को इसी श्रेणी में रखा जाता है। अमेरिका और यूरोप में यह ट्रेंड पहले से देखा जा रहा था, लेकिन अब भारत में भी इस पर चर्चा हो रही है।

गोविंदा और सुनीता की लव स्टोरी

गोविंदा और सुनीता की पहली मुलाकात उनकी बहन की शादी में हुई थी। उस वक्त सुनीता 9वीं क्लास में थीं और गोविंदा B.Com के आखिरी साल में थे। दोनों ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 11 मार्च 1987 को शादी कर ली।

गोविंदा को फिल्म "तन बदन" के दौरान सुनीता से प्यार हुआ था। हालांकि, सुनीता ने खुद फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया था। अब उनके रिश्ते में आई दरार ने फैंस को चौंका दिया है। क्या यह महज अफवाह है या वाकई दोनों अलग होने वाले हैं, इसका खुलासा वक्त के साथ होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post