दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तेज रफ्तार मालवाहक वाहन ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
उत्तम चंद (61), निवासी न्यू कंचनपुर चौधरी मोहल्ला ने थाना कटंगी में दर्ज शिकायत में बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है और अपने बेटे अरविंद, किरन अहिरवार और सोनू खान के साथ ठेके के काम से राजघाट पौड़ी कटंगी जा रहा था।
शाम करीब 6 बजे जब वे बस से उतरे और सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार सफेद मालवाहक (MP 20 LA 2719) ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों को हाथ, पैर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया।
पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 281, 125 ए बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।