Chhindwara News: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत

18 वर्षीय पंकज उइके
दैनिक सांध्य बन्धु छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के पलटवाड़ा में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 18 वर्षीय पंकज उइके की मौत हो गई, जबकि आशिक धुर्वे गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा रात करीब 8 बजे पेट्रोल पंप के पास हुआ। टक्कर लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा। लेकिन इलाज के दौरान पंकज उइके ने दम तोड़ दिया।

घायल आशिक धुर्वे
घायल आशिक धुर्वे की हालत गंभीर होने के कारण उसे नागपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिकअप वाहन जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post