दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खमरिया थानाक्षेत्र स्थित एक घर में तेज रफ्तार ट्रक घुस गया। घटना में घर में सो रहे युवक की जान बाल-बाल बच गई, हालांकि उसे गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद से अभी तक पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मची हुई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात एक लोड ट्रक तेज रफ्तार से खमरिया पिपरिया की तरफ आ रहा था। उसी दौरान चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए वहां स्थित घर के अंदर घुसा दिया।
घटना में घर की बाहर दीवार भरभराकर गिरी और वहां सो रहा अमन यादव उसके नीचे दब गया। तेज आवाज सुनकर अमन के भाई अभय की नींद भी खुल गई और मोहल्ले वाले भी आ गए, जिसके बाद सभी ने मिलकर तत्काल मलबा हटाया और घायल को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने क्रेन बुलवाकर ट्रक हटवाया और फिर उसे जब्त कर लिया।
Tags
jabalpur