Jabalpur Breaking News: सेंट गेब्रियल स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के प्रतिष्ठित सेंट गेब्रियल स्कूल, रांझी को मिली बम से उड़ाने की धमकी। यह धमकी स्कूल प्रशासन को एक ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसमें लिखा था कि स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस खबर के फैलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए बच्चों की छुट्टी कर दी और सभी को सुरक्षित घर भेज दिया। हालाँकि, बच्चों को अपने स्कूल बैग घर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई, जिससे कई अभिभावकों में चिंता का माहौल बन गया।

स्कूल परिसर में पुलिस बल तैनात, बम स्क्वॉड कर रहा जाँच

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुँच गया और पूरे स्कूल परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी गई। पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन जाँच जारी है। पुलिस के साथ-साथ डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँची है और हर कोने की बारीकी से जाँच कर रही है।

अभिभावकों में दहशत, प्रशासन ने की अपील

धमकी मिलने के बाद अभिभावकों में डर और गुस्से का माहौल है। कई माता-पिता स्कूल के बाहर जमा हो गए। वहीं, पुलिस और स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुटी साइबर टीम

इस धमकी भरे ईमेल को लेकर साइबर सेल भी सक्रिय हो गई है। पुलिस ने बताया कि ईमेल के स्रोत का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। शुरुआती जाँच में यह किसी शरारती तत्व की हरकत लग रही है, लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए हर कोण से जाँच कर रही है।

बच्चों के बैग क्यों नहीं दिए गए

जब स्कूल प्रशासन से पूछा गया कि बच्चों को बैग ले जाने की अनुमति क्यों नहीं दी गई, तो उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है। प्रशासन को डर था कि कहीं बम जैसी कोई संदिग्ध वस्तु बैग में न छिपी हो, इसलिए सभी बैग स्कूल में ही रखवा लिए गए हैं। अब इनकी जाँच के बाद ही इन्हें वापस दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post