News update: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत, कई घायल

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात अचानक भगदड़ मच गई, जिससे 18 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिहार के सोनपुर के पप्पू ने सास को खोया

भगदड़ में बिहार के सोनपुर निवासी पप्पू ने अपनी 50 वर्षीय सास को खो दिया। पप्पू ने बताया कि अगर समय पर एंबुलेंस आ जाती और उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी।

कैसे मची भगदड़?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार रात करीब 9 बजे स्टेशन पर अचानक भीड़ बढ़ गई और अव्यवस्था के कारण भगदड़ मच गई। मौके पर पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी ना होने से स्थिति और बिगड़ गई।

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट कर इस हादसे पर शोक जताया। उन्होंने लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भीड़ को लेकर अलर्ट

नई दिल्ली में हुए हादसे के बाद प्रशासन ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी है। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे और यूपी पुलिस को तैनात किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post