Jabalpur News: विद्यार्थियों ने नर्मदा तट पर किया श्रमदान, दिया स्वच्छता का संदेश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सेंट अलॉयसियस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने शनिवार को गौरीघाट पर श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। नर्मदा तट पर फैले कचरे को हटाकर उन्होंने सफाई अभियान चलाया और आमजन को स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने कहा कि पर्यावरण की स्वच्छता और देखभाल करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने विद्यार्थियों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मां नर्मदा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सक्रिय रूप से इस अभियान में भाग लें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

स्वच्छता अभियान के साथ-साथ विद्यार्थियों ने पौधारोपण भी किया, जिससे नर्मदा तट पर हरियाली को बढ़ावा मिले। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेणु पांडेय, रजनी यादव, निर्मला मिश्रा सहित शिक्षकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post