दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के नेतृत्व में बीती शाम प्रभावी पैदल पैट्रोलिंग और देर रात तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस बल के साथ जिले के राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।
पैदल गश्त के दौरान सब्जी के ठेलों और दुकानों में लाउड हेलर लगाकर ध्वनि प्रदूषण कर रहे 103 लाउड हेलर जप्त किए गए। वहीं, चेकिंग के दौरान चाकू लेकर घूम रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा, शराब पीकर वाहन चला रहे 36 लोगों के वाहन जप्त किए गए और उनके विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय स्वयं भ्रमण कर अभियान की निगरानी करते रहे और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस प्रभावी अभियान से शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया।
Tags
jabalpur