दैनिक सांध्य बन्धु मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत ने बवाल मचा दिया। युवक की मौत पुलिस कस्टडी में हुई है, जिसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हुई। वहीं, पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है।
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने में हंगामा कर दिया। उन्होंने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया और थाने में तोड़फोड़ की। गुस्साए लोगों ने पुलिस अधिकारियों के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है कि युवक शिवम कुमार को बाइक चोरी के शक में दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा कि युवक ने थाने में आत्महत्या की, लेकिन परिजनों का कहना है कि उसे पुलिस ने पिटाई के दौरान मार डाला। घटना के बाद एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
घटना के बाद डीएसपी पश्चिमी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। हालांकि, गुस्साए ग्रामीणों ने थाना में तोड़फोड़ की और जमकर विरोध किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags
national