Jabalpur News: शिक्षक ने 8 साल की मासूम से किया दुष्कर्म

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सरकारी स्कूल के शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को स्कूल में ही कलंकित कर दिया। स्कूल की छुट्टी के बाद शिक्षक घनश्याम ठाकुर ने 8 साल की बच्ची को पढ़ाने के बहाने रोका लिया। बच्चों के जाने के बाद कमरा बंद कर मासूम को हवस का शिकार बनाया। वह रोने लगी तो धमकी देकर चुप करा दिया।

बच्ची घर पहुंची तो मां को देखते ही फफकने लगी। उसने मां से कहा, अब कभी स्कूल नहीं जाऊंगी। मासूम की बातों से मां परेशान हो गई और उसने बच्ची को पुचकारा और स्कूल न जाने का कारण पूछा। कारण सुनते ही पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने केस दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

बच्ची के रिश्तेदार ने बताया, शिक्षक का आचरण पहले से संदिग्ध था। वह मूलत: गोटेगांव का है। नशे में होने की शिकायत मिली तो अफसरों को बताया और शिक्षक को हटाने की मांग की, पर कार्रवाई नहीं हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post