दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर जिले के आरोन थाना क्षेत्र के बन्हेरी गांव में एक बार फिर से तनाव की स्थिति बन गई है। पांच दिन पहले दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद अब दो नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना रात करीब 11:15 बजे की बताई जा रही है, जिसमें पीड़ित पक्ष ने अपने दुश्मनों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर जांच जारी है।
पहले भी हो चुका है विवाद, डेढ़ साल से संवेदनशील बना गांव
बन्हेरी गांव पिछले डेढ़ साल से संवेदनशील बना हुआ है। गांव के पूर्व सरपंच विक्रम रावत की हत्या के बाद से यहां तनाव की स्थिति बनी रहती है। इस मामले में तत्कालीन ईपीएफ कमिश्नर इंदौर मुकेश रावत का नाम सामने आया था, जिसके बाद गांव में भारी हंगामा हुआ था।
CCTV फुटेज में दिखे नकाबपोश
पीड़ित रघुवीर रावत ने पुलिस को बताया कि रात को दो नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर पर फायरिंग की। पुलिस ने इलाके के CCTV कैमरों की जांच की, जिसमें दो संदिग्धों की धुंधली तस्वीरें सामने आई हैं। पुलिस अब उनके कपड़ों और हुलिए के आधार पर पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पुराने विवाद से जुड़ा मामला?
रघुवीर रावत पूर्व सरपंच विक्रम रावत के परिवार से हैं। एक साल पहले पुष्पेंद्र रावत और उसके साथियों ने कांती नगर पड़ाव में विक्रम रावत की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही दोनों पक्षों में रंजिश बनी हुई है।
पांच दिन पहले ही मदन सिंह रावत की शिकायत पर रघुवीर रावत के परिजनों के खिलाफ धमकाने का मामला दर्ज किया गया था। अब फायरिंग की घटना के बाद पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि कहीं यह मामला क्रॉस FIR दर्ज कराने के दबाव की वजह से तो नहीं किया गया।
गांव में बढ़ाई गई सुरक्षा
फायरिंग की घटना के बाद गांव में फिर से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अन्य CCTV फुटेज भी खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।