MP News: मुरैना में बदमाशों का आतंक, तीन युवकों ने मारपीट कर की हवाई फायरिंग

दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। युवकों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के बाद हवाई फायरिंग कर दी। पूरी घटना पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज बुधवार को सामने आया। पीड़ित ने कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

मारपीट के बाद हवाई फायरिंग 

टंच रोड स्थित दुर्गा दास पार्क निवासी सुनील राठौर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 4 फरवरी की शाम करीब 5 बजे तीन लोग उसके घर के बाहर आए और गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों ने कट्टे से हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। 

CCTV फुटेज आया सामने 

पीड़ित सुनील राठौर के मुताबिक, आरोपियों में सौरभ, योगेश राठौर और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल था। तीनों ने पहले धमकी दी और फिर हमला कर दिया। पूरी घटना पास के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब पुलिस के पास है। 

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post