Jabalpur News: ट्रक चुराकर ले जा रहा आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना संजीवनी नगर क्षेत्र से ट्रक चोरी करने वाला आरोपी चंद घंटों में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने ट्रक के साथ-साथ उसमें लोड इन्वेटर और बैटरी भी चुराई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चुराए गए ट्रक सहित 67 लाख 60 हजार रुपये का माल जब्त किया। आरोपी की पहचान बृजेश यादव के रूप में हुई, जो दमोह जिले के ग्राम लखनपुर का निवासी है।

गत दिवस संतोष सिंह ठाकुर नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0504 का मालिक है, और वह अम्बाला वेयर हाउस से ल्यूमिनस पावर कम्पनी का सामान लोड कर रायपुर के लिए रवाना हुआ था। 15 फरवरी की रात लगभग 11:40 बजे जब वह चाय पीने के लिए चाय दुकान गया था, तो उसने देखा कि उसका ट्रक गायब था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को कटंगी क्षेत्र से बरामद किया और आरोपी बृजेश यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से ट्रक, ल्यूमिनस कम्पनी का इन्वेटर (460 नग), बैटरी (312 नग) और अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post