Jabalpur News: 3727 करोड़ की इन्क्यूबेशन सिटी का सपना अधूरा, टेक्सटाइल-लॉजिस्टिक पार्क का प्रस्ताव दो साल से लंबित

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 3727.16 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी इन्क्यूबेशन सिटी परियोजना दो साल से केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है। भटौली में 350 हेक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित इस टेक्सटाइल और लॉजिस्टिक क्लस्टर के लिए केंद्र से 1000 करोड़ रुपये के अनुदान की उम्मीद है, जबकि शेष राशि पीपीपी मॉडल के तहत जुटाई जानी है।

स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने मई 2023 में इस प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन केंद्र सरकार को दिया था। वर्तमान में जबलपुर के टेक्सटाइल क्लस्टर में रेडीमेड गारमेंट और एम्ब्रॉयडरी की 257 इकाइयां संचालित हैं, जिनमें करीब 5000 श्रमिक कार्यरत हैं। इस नई इन्क्यूबेशन सिटी के विकसित होने से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

स्मार्ट सिटी के प्रशासनिक अधिकारी रवि राव के अनुसार, यह परियोजना 15वें वित्त आयोग की 'इन्क्यूबेशन ऑफ 8 न्यू सिटी (ग्रीन फील्ड सिटी)' योजना के तहत प्रस्तावित है, लेकिन अब तक इसे स्वीकृति नहीं मिली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post